संदेश

फ़रवरी, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

दुनिया का सबसे बड़ा बीज बैंक

चित्र
               दुनिया का सबसे बड़ा बीज भंडार    नमस्कार दोस्तों क्या आप जानते हैं दुनिया का सबसे बड़ा बीज भंडार कौन सा है ? तो आज मैं आपको बताता हूं उस दुनिया के सबसे बड़े बीज भंडार के बारे में जहां दुनियाभर  के बीज सुरक्षित हैं ।  मैं बात कर रहा हूं स्वालबार्ड स्थित सबसे बड़े बीज बैंक की ।                           चित्र 1.1 - सबसे बड़ा बीज बैंक              यह बीज भंडार अंटार्कटिक आ में स्थित स्वालबर्ड में है। यह एकदम सुरक्षित बीज भंडार है, यहां पर परिंदा भी पर नहीं मार सकता, क्योंकि यह एकदम मजबूत हैं। यह धरती पर आई विभिन्न बड़ी आपदाओं को भी झेल सकता है, यहां तक कि परमाणु हमले में भी यह सुरक्षित रह सकता है । यहां पर दुनिया भर के सभी देशों के लगभग 10 लाख 74 हजार से ज्यादा बीज सुरक्षित हैं। धरती पर चाहे  कैसी भी आपदा आ जाए, प्रलय आ जाए, बाढ़ आ जाए या फिर धरती की सारी फसल समाप्त हो जाए, फिर भी यहां पर सारे बीज सुरक्षित हैं...

बिजली विभाग भर्ती 2021

चित्र
~                    बिजली विभाग भर्ती ~~  आपका स्वागत है , दोस्तों। आज मैं आपको राजस्थान बिजली विभाग द्वारा जारी भर्ती के बारे में बताऊंगा । राजस्थान के बिजली विभाग ने कुल 2370 पदों पर भर्ती निकाली है । इसमे कई अलग अलग पदों पर भर्ती होगी । योग्यता ~ इन पदो पर आवेदन के लिए आवेदक के लिए 10 वीं से लेकर इंजीनियरिंग तक की डिग्री की आवश्यकता विभिन्न पदों पर अलग-अलग होंगी । आयुसीमा ~  पदों पर आवेदन हेतु 18 से 40 वर्ष तक की उम्र चाहिए और इसमें विशेष वर्गों को नियमानुसार छूट दी जा सकती है । महत्वपूर्ण तिथियां ~         आवेदन प्रारंभ तिथि - 2-3-2021         आवेदन की अंतिम तिथि - 22-3-2021 फीस ~ इन पदो पर आवेदन हेतु उम्मीदवारों को 1400 से 1600 रुपए तक की फीस भरनी होगी । पद ~                 धन्यवाद! 

हिंदी मुहावरा

 ~~~    36  का आँकड़ा ( मुहावरा )                  36 का आँकड़ा हिंदी का लोकप्रिय मुहावरा है । इसे जरूर आपने भी कही न कही सुना होगा , लेकिन इसका अर्थ कम लोगों को ही पता होगा , तो आइए जानते है इसका मतलब । इसका मतलब होता है - एक-दूसरे से नफरत करना अर्थात् जब हमें यह कहना हो कि मेरी और उसकी बिल्कुल नहीं बनती, तो हम कह सकते है कि मेरा और उसका 36 का आंकड़ा है ।  दरअसल , 3 और 6 देखने में ऐसे लगते है, जैसे दोनों एक दूसरे की ओर पीठ किए हुए है, इसलिए ही 36 के अंक का प्रयोग नाराज़गी जताने के लिए किया जाता है। तो अब आप भी बेफिक्र होकर कीजिए इस मुहावरे का उपयोग और कीजिए लोगों को प्रभावित । धन्यवाद।      जय हिंद! जय भारत!