हिंदी मुहावरा

 ~~~   36 का आँकड़ा ( मुहावरा )
        

       36 का आँकड़ा हिंदी का लोकप्रिय मुहावरा है । इसे जरूर आपने भी कही न कही सुना होगा , लेकिन इसका अर्थ कम लोगों को ही पता होगा , तो आइए जानते है इसका मतलब । इसका मतलब होता है - एक-दूसरे से नफरत करना अर्थात् जब हमें यह कहना हो कि मेरी और उसकी बिल्कुल नहीं बनती, तो हम कह सकते है कि मेरा और उसका 36 का आंकड़ा है ।  दरअसल , 3 और 6 देखने में ऐसे लगते है, जैसे दोनों एक दूसरे की ओर पीठ किए हुए है, इसलिए ही 36 के अंक का प्रयोग नाराज़गी जताने के लिए किया जाता है। तो अब आप भी बेफिक्र होकर कीजिए इस मुहावरे का उपयोग और कीजिए लोगों को प्रभावित । धन्यवाद।

     जय हिंद! जय भारत! 

                       

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कवि वाहिद अली वाहिद की कविता

5 वीं बोर्ड परीक्षा राजस्थान

दुनिया का सबसे बड़ा बीज बैंक