बिजली विभाग भर्ती 2021

~                   बिजली विभाग भर्ती

~~  आपका स्वागत है , दोस्तों। आज मैं आपको राजस्थान बिजली विभाग द्वारा जारी भर्ती के बारे में बताऊंगा । राजस्थान के बिजली विभाग ने कुल 2370 पदों पर भर्ती निकाली है । इसमे कई अलग अलग पदों पर भर्ती होगी ।

योग्यता ~ इन पदो पर आवेदन के लिए आवेदक के लिए 10 वीं से लेकर इंजीनियरिंग तक की डिग्री की आवश्यकता विभिन्न पदों पर अलग-अलग होंगी ।

आयुसीमा ~ पदों पर आवेदन हेतु 18 से 40 वर्ष तक की उम्र चाहिए और इसमें विशेष वर्गों को नियमानुसार छूट दी जा सकती है ।

महत्वपूर्ण तिथियां ~ 

       आवेदन प्रारंभ तिथि - 2-3-2021

        आवेदन की अंतिम तिथि - 22-3-2021

फीस ~ इन पदो पर आवेदन हेतु उम्मीदवारों को 1400 से 1600 रुपए तक की फीस भरनी होगी ।

पद ~ 

               धन्यवाद! 

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कवि वाहिद अली वाहिद की कविता

5 वीं बोर्ड परीक्षा राजस्थान

दुनिया का सबसे बड़ा बीज बैंक