राजस्थान का भूगोल

   राजस्थान भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

प्रश्न . गरासिया जनजाति का आवास क्षेत्र कौनसा है? 

उत्तर - गरासिया जनजाति राजस्थान के दक्षिणी भाग में प्रमुखता से पाई जाती है । उदयपुर जिले में इस जनजाति के लोग सबसे अधिक पाये जाते हैं।

 प्रश्न . राजस्थान का डांग क्षेत्र किसे कहते है?  

उत्तर - भरतपुर के दक्षिण में तथा धौलपुर क्षेत्र में अनियमित पहाड़ियाँ पाई जाती हैं जिन्हें डांग क्षेत्र के नाम से जाना जाता है ।

 प्रश्न . भोराट का पठार किसे कहते है? 

उत्तर - आबू खण्ड के अलावा अरावली श्रृंखला का उच्चतम भू - भाग उदयपुर के उत्तर-पश्चिम  में कुम्भलगद और गोगुन्दा के बीच एक पठार के रूप में स्थित है जिसे स्थानीय भाषा में भोराट के पठार के नाम से जाना जाता है ।

 प्रश्न . ' ऊपरमाल ' से क्या तात्पर्य है ?

 उत्तर - दक्षिणी - पूर्वी राजस्थान में कोटा - बूंदो के पठारी भाग में विस्तृत एवं पथरीली भूमि का विस्तार पाया जाता है , जिसे 'ऊपरमाल ' के नाम से जाना जाता है । 

प्रश्न . लाठी शृंखला क्या है ? 

उत्तर - जैसलमेर जिले में स्थित सेवण घास मैदान जो भूगर्भीय जलपट्टी के लिए प्रसिद्ध है को लाठी श्रृंखला ( सीरीज ) कहते हैं ।

प्रश्न . उद्योगों के स्थानीयकरण को प्रभावित करने वाले कारकों के नाम लिखिए । 

उत्तर - उद्योगों के स्थानीयकरण को प्रभावित करने वाले निम्न कारक हैं ( 1 ) कच्चे माल को उपलब्धता , ( 2 ) शक्ति के साधन , ( 3 ) पानी की उपलब्धता , ( 4 ) सस्ता श्रमिक , ( 5 ) बाजार की समीपता , ( 6 ) पूँजी , ( 7 ) परिवहन , ( 8 ) सरकारी संरक्षण । 

प्रश्न . राजस्थान के किस क्षेत्र में सहरिया जनजाति मुख्यतः पाई जाती है ? 

उत्तर - सहरिया जनजाति का 99.74 प्रतिशत एकमात्र बारां जिले में पाया जाता है । इसका भी अधिकांश भाग बारा जिले की शाहाबाद पंचायत समिति में पाया जाता है । बारां जिले की समस्त जनजाति जनसंख्या का 20 प्रतिशत भाग सहरिया लोगों से बना है इनके प्रमुख चौहान , देवड़ा , सोलंकी , बुन्देल आदि है जो राजपूतों से मिलते जुलते हैं। 

प्रश्न . राजस्थान की गायों की प्रमुख नस्लों के नाम लिखिए ।उत्तर -- राजस्थान में पाई जाने वाली गायों की प्रमुख नस्लें निम्नलिखित हैं ( 1 ) नागौरी ( 2 ) कांकरेज ( 3 ) थारपारकर ( 4 ) राठी ( 5 ) हरियाणी ( 6 ) मालवी ( 7 ) गिर ( 8 ) सांचोरी 

प्रश्न . राजस्थान की तीन प्रमुख मीठे पानी के झीलों के नाम लिखिये । 

उत्तर- ( 1 ) राजसमंद ( 2 ) जयसमंद ( 3 ) पिछोला । 

प्रश्न , जलवायु से क्या अभिप्राय है ? 

उत्तर - किसी भू - भाग पर लम्बी अवधि के दौरान विभिन्न समयों में विविध मौसमों की औसत अवस्था उस भू - भाग की जलवायु कहलाती है । 

प्रश्न . राजस्थान की जलवायु को प्रभावित करने वाले तत्व बताइये । 

उत्तर - राजस्थान की जलवायु को प्रभावित करने वाले कारकों में अक्षांशीय स्थिति , जल से सापेक्षिक स्थिति,  पर्वतीय अवरोध, ऊंचाई, प्रचलित हवाएं तथा महासागर से स्थित दूरी आदि महत्वपूर्ण कारक है ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कवि वाहिद अली वाहिद की कविता

5 वीं बोर्ड परीक्षा राजस्थान

दुनिया का सबसे बड़ा बीज बैंक