रोजमर्रा के जीवन के तथ्य

                       अमेजिंग फेक्ट

         आज मैं आपको डेली लाइफ में इस्तेमाल होने वाले कुछ ऐसे तथ्य बताऊंगा, जिन्हैं देखा तो आपने भी होगा, मगर शायद ही पता होगा इनके सही राज़ । तो यदि आपको मेरी पोस्ट पसंद आए तो इसे शेयर जरूर करना । कुछ फेक्ट निम्न है -

  1.  रोड़ पर डिवाइडर में लगे पौधे - 

     

                          सांकेतिक तस्वीर

            क्या आप जानते है कि शहरों में सड़कों पर बने डिवाइडर में पौधे क्यों लगाए जाते हैं ? तो मैं आपको बताता हूं कि पौधे क्यों लगाए जातेये पौधे एक प्रकार से सुरक्षा के लिहाज से ही लगाए जाते है ।  जब रात को वाहन चलते हैं तो आमने सामने वाले वाहन चालको को वाहनों की लाइट से परेशानी होती है इसलिए यह पौधे लगाए गए हैं ताकि एक  तरफ की रोशनी दूसरी तरफ ना जा सके और वाहनों के चालकों को भी कोई परेशानी ना हो। मतलब यह पेड़ इसलिए लगाए जाते हैं ताकि दाई तरफ वाले वाहनों की रोशनी बाई तरफ ना जाए  और बाएं तरफ वाले वाहनों की रोशनी दाएं तरफ ना जाए।

2. सिम कार्ड का एक तरफ का कटा हुआ हिस्सा -
        
                        सांकेतिक तस्वीर
 क्या आपने कभी सोचा है कि सिम कार्ड का एक हिस्सा कटा हुआ क्यों होता है, शायद नहीं। दरअसल पुराने ज़माने में सिम कार्ड मोबाइल से निकाला नहीं जा सकता था लेकिन बाद में सिम कार्ड को मोबाइल से निकालने का ऑप्शन मिला, तो लोग सिम निकाल कर दोबारा डालते थे, तो यह पता नहीं चलता था कि सिम दोबारा सही डाला है या गलत । इस समस्या का हल निकालने हेतु सिम बनाने वाली कंपनी ने सिम के एक और कट लगा दिया ताकि यह पता किया जा सके कि सिम सही डाला गया है ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कवि वाहिद अली वाहिद की कविता

5 वीं बोर्ड परीक्षा राजस्थान

दुनिया का सबसे बड़ा बीज बैंक