नीरज चौपड़ा ने एथलेटिक्स में भाला फेंक प्रतियोगिता मेंं गोल्ड मेडल 👑 जीतकर देश व देशवासियों को गौरवान्वित किया है । 💪🚩 यह क्षण सभी भारतीयों के लिए उल्लास का क्षण है । इसी अवसर पर कवि वाहिद अली वाहिद जी की कारगिल युद्ध के दौरान लिखी गई कविता की पंक्तिया हर भारतीय दोहरा रहा है - " तू फेंक जहां तक भाला जाएं " । तो आइए पढ़ते है वाहिद जी की पूरी कविता को -- कब तक बोझ संभाला जाए द्वन्द कहां तक टाला जाए।। दूध छीन बच्चों के मुख से क्यों, नागों को पाला जाए।। द...
~~~ क्या सत्र 2020-21 की राजस्थान की 5 वीं बोर्ड की परीक्षा होगी? इस बार 5 वीं बोर्ड की परीक्षा होगी या नहीं? यह सवाल हर किसी के दिमाग में होगा। कोरोना महामारी के चलते पिछली बार भी 5 वीं के एग्जाम नहीं हुए थे, ऐसे में यह प्रश्न उठता है कि क्या इस बार भी नहीं होंगे । नमस्कार, दोस्तों इस बार भी 5 वीं बोर्ड के एग्जाम नहीं होंगे। जी, हां कोरोना के बढ़ते हुए मामलों की वजह से राज्य की गहलोत सरकार ने यह अहम फैसला लिया की इस बार भी पहले की भांति 5 वीं कक्षा के छात्रों को क्रमोन्नत किया जाएगा । साथ ही पहली से चौथी क्लास के बच्चों को भी बिना परीक्षा पास किया जाएगा। धन्यवाद!
दुनिया का सबसे बड़ा बीज भंडार नमस्कार दोस्तों क्या आप जानते हैं दुनिया का सबसे बड़ा बीज भंडार कौन सा है ? तो आज मैं आपको बताता हूं उस दुनिया के सबसे बड़े बीज भंडार के बारे में जहां दुनियाभर के बीज सुरक्षित हैं । मैं बात कर रहा हूं स्वालबार्ड स्थित सबसे बड़े बीज बैंक की । चित्र 1.1 - सबसे बड़ा बीज बैंक यह बीज भंडार अंटार्कटिक आ में स्थित स्वालबर्ड में है। यह एकदम सुरक्षित बीज भंडार है, यहां पर परिंदा भी पर नहीं मार सकता, क्योंकि यह एकदम मजबूत हैं। यह धरती पर आई विभिन्न बड़ी आपदाओं को भी झेल सकता है, यहां तक कि परमाणु हमले में भी यह सुरक्षित रह सकता है । यहां पर दुनिया भर के सभी देशों के लगभग 10 लाख 74 हजार से ज्यादा बीज सुरक्षित हैं। धरती पर चाहे कैसी भी आपदा आ जाए, प्रलय आ जाए, बाढ़ आ जाए या फिर धरती की सारी फसल समाप्त हो जाए, फिर भी यहां पर सारे बीज सुरक्षित हैं...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें