बिजली विभाग भर्ती 2021
~ बिजली विभाग भर्ती
~~ आपका स्वागत है , दोस्तों। आज मैं आपको राजस्थान बिजली विभाग द्वारा जारी भर्ती के बारे में बताऊंगा । राजस्थान के बिजली विभाग ने कुल 2370 पदों पर भर्ती निकाली है । इसमे कई अलग अलग पदों पर भर्ती होगी ।
योग्यता ~ इन पदो पर आवेदन के लिए आवेदक के लिए 10 वीं से लेकर इंजीनियरिंग तक की डिग्री की आवश्यकता विभिन्न पदों पर अलग-अलग होंगी ।
आयुसीमा ~ पदों पर आवेदन हेतु 18 से 40 वर्ष तक की उम्र चाहिए और इसमें विशेष वर्गों को नियमानुसार छूट दी जा सकती है ।
महत्वपूर्ण तिथियां ~
आवेदन प्रारंभ तिथि - 2-3-2021
आवेदन की अंतिम तिथि - 22-3-2021
फीस ~ इन पदो पर आवेदन हेतु उम्मीदवारों को 1400 से 1600 रुपए तक की फीस भरनी होगी ।
पद ~
धन्यवाद!
10pass
जवाब देंहटाएं