राजस्थान का भूगोल
राजस्थान भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर प्रश्न . गरासिया जनजाति का आवास क्षेत्र कौनसा है? उत्तर - गरासिया जनजाति राजस्थान के दक्षिणी भाग में प्रमुखता से पाई जाती है । उदयपुर जिले में इस जनजाति के लोग सबसे अधिक पाये जाते हैं। प्रश्न . राजस्थान का डांग क्षेत्र किसे कहते है? उत्तर - भरतपुर के दक्षिण में तथा धौलपुर क्षेत्र में अनियमित पहाड़ियाँ पाई जाती हैं जिन्हें डांग क्षेत्र के नाम से जाना जाता है । प्रश्न . भोराट का पठार किसे कहते है? उत्तर - आबू खण्ड के अलावा अरावली श्रृंखला का उच्चतम भू - भाग उदयपुर के उत्तर-पश्चिम में कुम्भलगद और गोगुन्दा के बीच एक पठार के रूप में स्थित है जिसे स्थानीय भाषा में भोराट के पठार के नाम से जाना जाता है । प्रश्न . ' ऊपरमाल ' से क्या तात्पर्य है ? उत्तर - दक्षिणी - पूर्वी राजस्थान में कोटा - बूंदो के पठारी भाग में विस्तृत एवं पथरीली भूमि का विस्तार पाया जाता है , जिसे 'ऊपरमाल ' के नाम से जाना जाता है । प्रश्न . लाठी शृंखला क्या है ? उत्तर - जैसलमेर जिले में स्थित सेवण घास मैदान...